इमरान ख़ान अपने क़त्ल की साज़िश और एक ख़ुफ़िया वीडियो रिकॉर्ड करने पर क्या बोले - पाकिस्तान उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सियालकोट में एक रैली की है जिसमें उन्होंने ख़ुद के क़त्ल का अंदेशा जताते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड करने की बात कही है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि पाकिस्तान में उनको क़त्ल करने की साज़िश रची जा रही है.
अख़बार जंग के अनुसार शनिवार देर शाम सियालकोट में एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा, "मेरे ख़िलाफ़ बंद कमरों के अंदर, मुल्क के अंदर और मुल्क से बाहर एक साज़िश हो रही है. और वो यह चाहते हैं कि इमरान ख़ान की जान ले ली जाए."
अख़बार के अनुसार इमरान ख़ान ने कहा, "मैंने एक वीडियो रिकॉर्ड कराकर सुरक्षित जगह पर रख ली है. अगर मुझे कुछ हुआ तो वो वीडियो जनता के सामने आ जाएगी. उस वीडियो में मैंने साज़िश करने वाले हर व्यक्ति का नाम लिया है."
वहीं, पाकिस्तान के केंद्रीय गृह मंत्री राना सनाउल्लाह ने कहा है कि उनकी सरकार इमरान ख़ान के क़त्ल की साज़िश की जाँच के लिए तैयार है.