![इमरान को भारत जाने की नसीहत देकर मरियम नवाज ने क्यों किया अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/e3d8e7fa2aea8fb992d934c14c54decc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इमरान को भारत जाने की नसीहत देकर मरियम नवाज ने क्यों किया अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र?
ABP News
इमरान खान ने भारत की तारीफ करते हुए कहा था कि किसी भी यूरोपीय राजदूत में भारत को यह बताने की हिम्मत नहीं है कि रूस के प्रति उसकी विदेश नीति क्या होनी चाहिए. भारतीय बहुत स्वाभिमानी लोग हैं.
पाकिस्तान में सियासी संकट बरकरार है. इस बीच PML-N नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज इमरान खान पर भड़क उठी हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भाषण में हिंदुस्तान की तारीफ की थी जिसके बाद मरियम नवाज ने उन पर तंज कसते हुए उन्हें नसीहत दी है. पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज ने शुक्रवार को इमरान खान को फटकार लगाते हुए उनसे देश छोड़कर भारत जाने का आग्रह किया. मरियम नवाज ने कहा है अगर इमरान खान को भारत इतना ही पसंद है तो उन्हें पाकिस्तान छोड़कर भारत चले जाना चाहिए. आप पाकिस्तान की जिंदगी छोड़ दें और भारत में शिफ्ट हो जाएं. इमरान को नसीहत देकर अटल वाजपेयी का जिक्र
इमरान खान पर तंज कसते हुए मरियम नवाज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आगे कहा, "जो लोग भारत की इतनी प्रशंसा करते रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि भारत के कई प्रधानमंत्रियों के खिलाफ 27 अविश्वास प्रस्ताव आए हैं, लेकिन किसी ने भी संविधान, लोकतंत्र और नैतिकता के साथ खिलवाड़ नहीं किया. अटल बिहारी वाजपेयी एक वोट से हार गए थे. उन्होंने आप की तरह देश, संविधान और राष्ट्र को बंधक नहीं बनाया."