
इमरजेंसी रखरखाव के बाद आयकर विभाग के पोर्टल का परिचालन बहाल
NDTV India
पोर्टल में लगातार आ रही दिक्कतों के बीच वित्त मंत्रालय ने पोर्टल बनाने वाली सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख को सोमवार को तलब किया है.
आयकर विभाग (Income Tax Department) के नए पोर्टल के पिछले दो दिन से ‘अनुपलब्ध' रहने के बीच इन्फोसिस ने रविवार देर शाम कहा कि आपात रखरखाव पूरा कर लिया गया है और अब यह उपलब्ध है. इन्फोसिस द्वारा विकसित और नए आयकर दाखिल करने के पोर्टल ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इन्कमटैक्स.जीओवी.इन' को सात जून को शुरू किया गया था. शुरुआत से ही पोर्टल को लेकर दिक्कतें आ रही हैं. प्रयोगकर्ता लगातार इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि या तो पोर्टल अनुपलब्ध है या काफी धीमी रफ्तार से काम कर रहा है आयकर विभाग की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि पोर्टल शनिवार से ही उपलब्ध नहीं है.More Related News