![इन 8 बैंकों के ग्राहक हो जाएं सावधान! आज ही लें नया Cheque Book, वरना 1 अप्रैल से नहीं निकाल सकेंगे पैसे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/26/792495-chequebook-1.jpg)
इन 8 बैंकों के ग्राहक हो जाएं सावधान! आज ही लें नया Cheque Book, वरना 1 अप्रैल से नहीं निकाल सकेंगे पैसे
Zee News
Bank Customer Cheque Book Invalid: अगर आपका खाता उन 8 सरकारी बैंकों में है जिनका विलय दूसरे सरकारी बैंकों में हो गया है तो तुरंत अलर्ट हो जाइए. क्योंकि 1 अप्रैल 2021 से इन आठ बैंकों के ग्राहकों की पुरानी चेक बुक, पासबुक और IFSC कोड अवैध हो जाएंगे.
नई दिल्ली: Bank Customer Cheque Book Invalid: अगर आपका खाता उन 8 सरकारी बैंकों में है जिनका विलय दूसरे सरकारी बैंकों में हो गया है तो तुरंत अलर्ट हो जाइए. क्योंकि 1 अप्रैल 2021 से इन आठ बैंकों के ग्राहकों की पुरानी चेक बुक, पासबुक और IFSC कोड अवैध हो जाएंगे. मतलब आपको पैसों का लेन देन करने में मुश्किल आ सकती है, क्योंकि आपका चेकबुक सिर्फ कागज का टुकड़ा रह जाएगा, इससे न तो पैसा निकाल सकेंगे और न ही जमा कर सकेंगे. अगर आपका खाता भी इन 8 सरकारी बैंकों में है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि तुरंत ये काम निपटा लें क्योंकि सिर्फ आज और सोमवार को ही बैंक काम करेंगे. इसके बाद होली की छुट्टिया शुरू हो जाएंगी. इसलिए आज ही अपने बैंक की शाखा में जाएं और नया चेकबुक के लिए संपर्क करें और एप्लीकेशन दें. अगर आप अभी चेक बुक के लिए आवेदन करते हैं तो आपको 8-10 दिन बाद नई चेक बुक मिल जाएगी.More Related News