इन 6 कारणों से होती है आपको Dry Cough, घर ही इलाज करने के लिए कारगर हैं ये 4 उपाय
NDTV India
Ways To Treat Dry Cough: खांसी आपके शरीर द्वारा आपके फेफड़ों से बलगम को निकालने का तरीका है जो वायरल संक्रमण के कारण हो सकते हैं. सूखी खांसी से जल्दी छुटकारा पाने के उपाय जानने के लिए पढ़ें.
Home Remedies For Dry Cough: खांसी आपके फेफड़ों और ऊपरी वायुमार्ग से बलगम को निकालने का तरीका है जो एक व्यक्ति को मुंह या नाक के माध्यम से अच्छी तरह से सांस लेने में मदद करता है. एक सूखी खांसी अक्सर एक गुदगुदी खांसी के साथ होती है और वायरल संक्रमण या एलर्जी के कारण हो सकती है. सूखी खांसी में कोई बलगम नहीं बनता है और इसलिए इसे 'नॉन प्रोडक्टिव' कहा जाता है. प्रोडक्टिव खांसी अक्सर उपयोगी होती है और आपको उन्हें खत्म करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. यह जैविक प्रक्रिया स्वैच्छिक भी हो सकती है और अनैच्छिक भी.
More Related News