![इन 5 वायरल तस्वीरों का कश्मीर की हालिया हिंसक घटनाओं से कोई संबंध नहीं](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-10%2Fe45c60bf-2c6a-4f46-8323-f0cbae13c30c%2FLast_year_in__9_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
इन 5 वायरल तस्वीरों का कश्मीर की हालिया हिंसक घटनाओं से कोई संबंध नहीं
The Quint
Kashmir Current Situation Images Fact Check। कभी औरंगाबाद तो कभी दिल्ली की पुरानी तस्वीरें शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें कश्मीर की हैं।By Sharing old pictures of Aurangabad and Delhi, it is being claimed that these are from Kashmir
कश्मीर से आ रही आम लोगों के साथ बर्बरता की खबरों के बीच कई फोटो वायरल होने लगीं हैं. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें कश्मीर (Kashmir) की हालिया स्थिति दिखाती हैं. किसी तस्वीर को कश्मीर में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार का बताकर शेयर किया जा रहा है तो कोई तस्वीर मुस्लिमों पर हुए अत्याचार के दावे से वायरल है. वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया है कि इनमें से कुछ तस्वीरें तो कश्मीर की हैं ही नहीं, वहीं जो कश्मीर की हैं वो पुरानी हैं. इनका हालिया घटनाओं से कोई संबंध नहीं है.ADVERTISEMENTदावातस्वीरें सोशल मीडिया पर अलग-अलग कैप्शन के साथ वायरल हैं. लेकिन, ये दावा कॉमन है कि तस्वीर कश्मीर में हाल में हुई हिंसा की हैं. सभी को #SAVE_KASHMIR के साथ शेयर कर किया जा रहा है. पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)इन फोटो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.तीन तस्वीरों के कोलाज को बिना किसी कैप्शन के Help Kashmir हैशटैग के साथ शेयर किया जा रहा है.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)इस फोटो को भी Help Kashmir हैशटैग के साथ शेयर किया जा रहा है. कैप्शन में ये बताने की कोशिश की जा रही है कि मुस्लिम होने की वजह से इन्हें मार दिया गया है.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)ये फोटो कई लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर कश्मीर के नाम से शेयर की हैं. पड़ताल में हमने क्या पाया?तस्वीर नं 1 सबसे पहले हमने पहली फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 24 फरवरी 2020 का एक फेसबुक पोस्ट मिला जिसमें यही फोटो इस्तेमाल की गई थी. कैप्शन के मुताबिक, ये फोटो महाराष्ट्र के औरंगाबाद में CAA-NRC के विरोध की है.ये पोस्ट 24 फरवरी 2020 को की गई थी.(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)हमें 24 फरवरी 2020 का ही एक और फेसबुक पोस्ट मिला जिसमें यही तस्वीर इस्तेमाल की गई थी.'औरंगाबाद में कफन ओढ़कर सीएए एनआरसी का विरोध' कीवर्ड इस्तेमाल कर सर्च करने पर हमें JJP News नाम की एक वेबसाइट मिली, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. ये खबर 24 फरवरी 2020 को पब्लिश हुई थी.(सोर्स: स्क्रीनशॉट/JJP News)आर्टिकल के मुताबिक, वहां प्रदर्शनकारियों ने प्रतीकात्मक प्रदर्शन करते हुए कफन ओढ़कर CAA...