
इन 3 खिलाड़ियों के कारण IPL Play-off से MI का पत्ता कटा, T20 वर्ल्ड कप में भी बन सकते हैं विलेन
Zee News
मुंबई इंडियंस के ऐसे 3 खिलाड़ी हैं, जो उसके लिए गुनहगार साबित हुए हैं. ये 3 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं, ऐसे में ICC के इस मेगा इवेंट में भी ये टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हो सकते हैं.
दुबई: शुभमन गिल के अर्धशतक के बाद लॉकी फर्ग्यूसन और शिवम मावी की तूफानी गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुरुवार को IPL के अपने आखिरी लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स को 86 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली. कोलकाता नाइट राइडर्स की इस बड़ी जीत के कारण मुंबई इंडियंस IPL Play-off से लगभग बाहर हो गई.
मुंबई इंडियंस के लिए अब IPL Play-off में जगह बनाना लगभग नामुमकिन है. ऐसे में मुंबई को अपने आखिरी लीग मैच में 250+ स्कोर करने के बाद SRH को 170+ रनों से हराने की जरूरत है और अगर वे रनों का पीछा करते हैं, तो कोई मौका है ही नहीं, क्योंकि KKR के नेट रन रेट को वो किसी भी कीमत पर पार नहीं कर पाएगी.