
इन हेयर स्टाइल से नहीं लगेगा आपका चेहरा भारी, पाएं एकदम स्लिम लुक
ABP News
इस बार गर्मियों में आप भी ट्राई करें इन हेयर स्टाइल को जिससे आप लगेगीं स्लिम और स्मार्ट.
हर किसी को अपने चेहरे पर एक अच्छी हेयर स्टाइल चाहिए होती है जिससे उसके चेहरे की खूबसूरती निखर के सामने आये. लेकिन हर किसी के चेहरे का फीचर्स अलग होता है सबके चेहरे पर एक ही तरह की हेयर स्टाइल नहीं अच्छी लग सकती है. हर किसी को उसके फेस के हिसाब से हेयर स्टाइल करवानी पड़ती है. ऐसे में अगर आपका चेहरा गोल है तो आपको ऐसा हेयर स्टाइल अपनाना चाहिए जो आपके चेहरे को कुछ हल्का दिखाने में हेल्पफुल हो अगर आपका लुक पूरा परफेक्ट नहीं होगा तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी डाउन हो सकता है तो ऐसे में आप अपने लिए एक अच्छा हेयर स्टाइल चुनें जिससे आप स्लिम के साथ-साथ स्मार्ट भी लगें.आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ हेयर स्टाइल के बारे में.
1- अप-डू हेयर स्टाइल- ये हेयर स्टाइल आप केवल तभी बना सकती हैं जब आपकी बाल काफी लंबे हों ये हेयर स्टाइल आपके चेहरे को पतला और लंबा दिखाने में मदद करता है. हाई पोनी या ट्विस्टेड बन बनाने से ये तुरंत ही चेहरे को लंबा और पतला होने का आभास कराता है. अगर आप कहीं जाने की जल्दी में हैं और बाल झाड़ने का आपके पास समय नहीं है तो ऐसे में आप बड़ी आसानी से ये हेयर स्टाइल अपना सकती हैं. इस हेयर स्टाइल की सबसे ख़ास बात है कि बाल ऊपर की तरफ बंधे रहने के कारण आपको गर्मी कुछ कम लगेगी.