इन लक्षणों से पता चलता है कि होने वाली है डायबिटीज, पहले से रहें अलर्ट
ABP News
किसी भी बीमारी के होने से पहले ही हमारी बॉडी में कुछ परिवर्तन दिखने लगता है. ऐसे ही कुछ बदलाव डायबिटीज होने के पहले हमारे स्किन पर देखने को मिलते हैं.
किसी भी बीमारी के होने से पहले ही हमारी बॉडी में कुछ परिवर्तन दिखने लगता है और ये परिवर्तन सबसे पहले स्किन पर देखने को मिलता है. स्किन में होने वाले बदलाव हमें बताते है कि होने वाला है और इन बदलाओं को हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. विशेषज्ञ का कहना है ऐसे ही कुछ बदलाव डायबिटीज होने के पहले हमारे स्किन पर देखने को मिलते है ये बदलाव बहुत भयानक भी हो सकते हैं. चलिए जानते है कि प्री डायबिटीज स्किन लक्षण कौन कौन से होते हैं.
स्किन इन्फेक्शन- डायबिटीज के मरीजों को स्किन इन्फेक्शन्स बहुत जल्दी हो जाते हैं और आप देखेंगे कि उन्हें इनमें से कोई एक स्किन इन्फेक्शन जरूर हो रहा होगा जैसे- स्किन गर्म लगती है, सूजी हुई लगती है, स्किन में दर्द होता है, स्किन का ड्राई होना, व्हाइट डिस्चार्ज आदि समस्याएं होती हैं जो शरीर में कहीं भी हो सकती हैं. स्किन इन्फेक्शन पैरों की उंगलियों और नाखूनों के आस-पास हो सकता है और स्कैल्प की समस्या भी बन सकता है.