
इन राशि वालों से दुश्मन भी खाते हैं खौफ, परेशान करने पर सिखाते हैं करारा सबक
ABP News
Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में कुछ राशियों का स्वभाव ऐसा भी बताया गया है जो शत्रुओं को करारा सबक देने में जरा भी संकोच नहीं करती हैं. ये राशियां कौन-कौन सी हैं. आइए जानते हैं.
Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियों ऐसी होती हैं जो एक समय सीमा के बाद शत्रु की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करते हैं और कठोर प्रतिक्रिया देते हैं. इन राशियों को स्वभाव शांत बताया गया है, लेकिन जब शत्रु लगातार चोट पर चोट देने की कोशिश करता है तो ये मुंहतोड़ जवाब दिए बिना नहीं मानते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब इन राशि वालों को एक बार क्रोध आ जाता है तो इन्हें जल्द शांत करना मुश्किल हो जाता है. ये राशियां कौन सी हैं, आइए जानते हैं-
मेष राशि (Aries)- मेष राशि को स्वभाव वैसे तो शांत और अपने काम से मतलब रखने वाला बताया गया है, लेकिन जब कोई इन्हें अधिक परेशान करता है तो ये बहुत आक्रमक होकर वार करते हैं. ये अपने शत्रु को बचने का पूरा अवसर प्रदान करते हैं, लेकिन जब वो नहीं मानता है और लगतार आक्रमण करता रहता है तो ये उसे माफ नहीं कर पाते हैं और पूरी शक्ति के साथ हमला करते हैं. इनके प्रहार से शत्रु को संभलने का अवसर नहीं मिलता है. इसलिए ऐसे लोगों को अनावश्यक नही छेड़ना चाहिए.