
इन यूजर्स को BSNL दे रहा Free में 4G सिम कार्ड, बस करना होगा ये काम
Zee News
BSNL यूजर्स है तो आपको कंपनी Free में 4G सिम कार्ड (SIM Card) देगी. जी हां कंपनी ने घोषणा कर कहा है कि वो अपने ग्राहकों को फ्री 4G सिम कार्ड उपलब्ध कराएगी. लेकिन आपको बता दें, इस ऑफर की वैधता 30 सितंबर 2021 तक की ही है.
नई दिल्ली: BSNL यूजर्स है तो आपको कंपनी Free में 4G सिम कार्ड (SIM Card) देगी. जी हां कंपनी ने घोषणा कर कहा है कि वो अपने ग्राहकों को फ्री 4G सिम कार्ड उपलब्ध कराएगी. लेकिन आपको बता दें, इस ऑफर की वैधता 30 सितंबर 2021 तक की ही है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर किन यूजर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा और उन्हें क्या करना होगा. फ्री सिम के लिए करना होगा ये काम इस ऑफर का फायदा सिर्फ वही यूजर उठा सकत हैं जो दूसरे ऑपरेटर से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के जरिए BSNL में स्विच हो रहे हैं या फिर वो नए ग्राहक हैं. कंपनी ने जो कदम उठाया है उसके जरिए वो ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करना चाहती है. इसके अलावा जो भी नए व MNP यूजर्स सिम लेते हैं उन्हें पहला रिचार्ज न्यूनतम 100 रुपये का कराना होगा.More Related News