इन यूजर्स के लिए गूगल ने जारी किया नया सेफ्टी फीचर, जानिए क्या होगा यूजर्स को फायदा
ABP News
यह फीचर सभी Google Workspace कस्टमर्स के साथ-साथ पुराने G Suite बेसिक और बिजनेस ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा.
जब भी Google डॉक्स डॉक्यूमेंट में किसी कमेंट की बात की जाती है, तो Google हर बार यूजर्स को एक नोटिफिकेशन ईमेल भेजता है. ईमेल में कमेंट और कमेंट करने वाले दोनों का नाम होता है. अब, Google वर्कस्पेस में एक नया फीचर जोड़ रहा है. कमेंट और कमेंट करने वाले के नाम के साथ, ईमेल नोटिफिकेशन में कमेंट करने वाले का ईमेल एड्रेस भी दिखाई देगा. Google का कहना है कि नए फीचर का उद्देश्य यूजर्स को यह महसूस करने में मदद करना है कि उन्हें किसी हैकर द्वारा स्पैम या फिशिंग प्रयास के बजाय एक वैध सूचना प्राप्त हो रही है.
यह फीचर सभी Google Workspace कस्टमर्स के साथ-साथ पुराने G Suite बेसिक और बिजनेस ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. यह पर्सनल Google अकाउंट वाले यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. इसे 3 मार्च से यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है. रोल आउट के 15 दिन में पूरा होने की उम्मीद है.