इन मोबाइल नंबरों से रहे सावधान, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट!
ABP News
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 44 करोड़ ग्राहकों को अलर्ट किया है.
SBI Alerts Customer about Fraud Numbers: देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को समय-समय पर होने वाले फ्रॉड की घटनाओं के बारे में सजग करता रहता है. पिछले कुछ सालों में बैंकिंग व्यवस्था में बड़े बदलाव हुए हैं. आजकल लोग ब्रांच जाने की बजाएं घर बैठे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बढ़ते इस्तेमाल के कारण साइबर अपराध की घटनाओं की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले कुछ सालों में बैंकिंग फ्रॉड की घटनाओं में तेजी देखने को मिली है. आजकल अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. अपने 44 करोड़ ग्राहकों को इस बारे में आगार करने के लिए एसबीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके ग्राहकों को अलर्ट किया है.