इन बातों से Salman Khan ने प्रूव किया कि वो Bigg Boss सीजन 15 के हैं बेस्ट एंकर
ABP News
Bigg Boss 15 Host: बिग बॉस 15 के होस्ट सलमान खान को अब तक का सबसे अच्छा होस्ट कहा जा सकता है.
Salman Khan Khan Bigg Boss: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से बिग बॉस से जुड़े हुए हैं. हर साल जब भी बिग बॉस का सीजन खत्म होने पर आता है, तो दबंग खान मजाक में कहते हैं कि वो अगले साल से इस शो में होस्ट करते हुए नहीं दिखाई देंगे. हालांकि इस बात को हर साल कहने के बाद भी सलमान खान बिग बॉस के नए शो को होस्ट करते दिखाई देते हैं. इस बात से ये ही पता चलता है कि ये शो सलमान खान के कितने नज़दीक है. हर सीजन में कुछ कंटेस्टेंट को ऐसा लगता हैं कि सलमान खान कुछ घरवालों के प्रति पक्षपाती हैं, लेकिन बिग बॉस 15 में सुपरस्टार ने अपने शब्दों और कार्यों से साबित कर दिया है कि वो अब तक के सबसे अच्छे होस्ट हैं.
मीशा अय्यर को सलमान खान ने दी सलाह