![इन बर्थ डेट वाले लोगों में पैसा कमाने का होता है जबरदस्त जुनून, इनकी आर्थिक स्थिति होती है मजबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/06/b0a9590451b94134e0af4df540f7812b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इन बर्थ डेट वाले लोगों में पैसा कमाने का होता है जबरदस्त जुनून, इनकी आर्थिक स्थिति होती है मजबूत
ABP News
Numerology, Ank Jyotish: इस मूलांक के लोग काफी ऊर्जावान होते हैं. ये जल्दी से अपने आपको थका हुआ महसूस नहीं करते. ये मेहनती होते हैं और सफलता प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत कर सकते हैं.
Numerology: अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक कुल 9 मूलांक होते हैं. हर मूलांक का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. जिसका सीधा प्रभाव संबंधित मूलांक के व्यक्ति पर पड़ता है. हर मूलांक के लोगों में कुछ न कुछ खास विशेषता होती है. मूलांक 1 वालों में जन्म से ही लीडरशिप क्वालिटी होती है तो मूलांक 2 वाले काफी बुद्धिमान और इमोशनल होते हैं. यहां हम बात करेंगे मूलांक 9 के बारे में. जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को होता है उनका मूलांक 9 माना जाता है. कहते हैं इनके अंदर पैसा कमाने का एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है.
अंक ज्योतिष में नंबर 9 को बेहद ही शुभ माना जाता है. इस मूलांक के लोग काफी बुद्धिमान होते हैं और दृढ़ शक्ति वाले होते हैं. अपनी बुद्धिमानी और दृढ़ शक्ति के कारण ये लाइफ में खूब तरक्की करते हैं. ये जहां भी जाते हैं उच्च पद प्राप्त करते हैं. इन्हें लाइफ में पैसा और शौहरत दोनों हासिल होती है. इनके पास धन की कभी कमी नहीं होती. इन्हें विरासत में भी अच्छा खासी धन-दौलत प्राप्त होने के आसार रहते हैं.