इन दो सरकारी फ्रेंचाइजी से शुरू करें बिजनेस, लाखों में होगी कमाई; जानें पूरा प्रोसेस
Zee News
आजकल लोग बिना एक भी पैसा लगाए लाखों का बिजनेस कर सकते हैं. ये कौन-कौन से बिजनेस हैं? ये हम आपको बताने जा रहे हैं. इन बिजनेस को करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और ये बिजनेस सरकारी हैं इसलिए इसमें नुकसान का भी खतरा नहीं है.
नई दिल्ली: अगर आप किसी बिजनेस प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके लिए दो बेहतरीन आइडिया लेकर आए हैं. जिनसे आप अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे. आजकल कई ऐसी कंपनियां हैं जो फ्रेंचाइजी दे रही है. आप इन कंपनियों की फ्रेंचाइजी (franchise) खोल कर अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. इन बिजनेस में काफी मुनाफा होता है और नुकसान के चांस न के बराबर हैं. ये दोनों बिजनेस आइडिया सरकारी फ्रेंचाइजी के हैं. सरकारी फ्रेंचाइजी के साथ काम करने का मजा ही अलग होता है और कमाई भी मोटी होती है.
आधार कार्ड देश में रहने वाले हर किसी के लिए जरूरी डोक्यूमेंट होता है. इस वजह से इसकी काफी डिमांड रहती है. आप आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी (Aadhaar Card Franchise) ले सकते हैं. इससे आप काफी अच्छी कमाई कर पाएंगे. अगर आप आधार कार्ड की फ्रेचाइजी चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI द्वारा आयोजित एक परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद सर्विस सेंटर खोलने के लिए लाइसेंस दिया जाता है. जब आप परीक्षा पास कर लेंगे तो आपको आधार एनरॉलमेंट नंबर और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराना होता है. इसके बाद कॉमन सर्विस सेंटर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा.