![इन दो महिला क्रिकेटरों की बल्ले-बल्ले, दुनिया की सबसे बड़ी लीग में मचाएंगी धमाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/29/934053-harmanrod.jpg)
इन दो महिला क्रिकेटरों की बल्ले-बल्ले, दुनिया की सबसे बड़ी लीग में मचाएंगी धमाल
Zee News
भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स अब महिला बिग बैश लीग में खेलेंगी. उन्होंने हाल ही में मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ डील साइन की है.
नई दिल्ली: भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स आगामी महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलेंगी. आयोजकों ने बुधवार को यह घोषणा की. 32 वर्ष की हरमनप्रीत पहले सिडनी थंडर्स के लिए खेल चुकी हैं लेकिन 21 वर्ष की जेमिमा का यह लीग में पहला सत्र होगा. शेफाली वर्मा और राधा यादव भी 14 अक्टूबर से शुरू हो रही लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलेंगी.
हरमनप्रीत ने टीम की वेबसाइट पर कहा, ‘महिला बिग बैश लीग में खेलने से मुझे काफी अनुभव मिला है और यह बेहतरीन मंच है. नई टीम के साथ नया सत्र अच्छा रहने की उम्मीद है. मैं अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहूंगी.’ जेमिमा ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘मेरा मुख्य लक्ष्य अच्छा क्रिकेट खेलना और उसका मजा लेना होगा. मुझे पता है कि ऐसा करने पर ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगी.’