इन दो एक्ट्रेसेस के रिजेक्ट करने के बाद Malaika Arora को मिला था Chaiyya Chaiyya गाना, फिर कुछ इस तरह बदल गई किस्मत
ABP News
Chaiyya Chaiyya Song: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म दिल से (Dil Se) में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का 'छैया छैया' आइटम सॉन्ग था. इस गाने से वह रातों-रात फेमस हो गई थीं.
Malaika Arora Item Song: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. अपने आइटम सॉन्ग से उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. उन्होंने कई आइटम सॉन्ग किए हैं मगर उन्हें असली पहचान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म दिल से (Dil Se) में छैया छैया (Chaiyya Chaiyya) गाने से मिली थी. इस गाने के बाद से मलाइका की किस्मत बदल गई थी. बतौर मॉडल इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मलाइका ने अपने करियर में काफी स्ट्रगल किया है. जिसके बाद वह इस मुकाम पर पहुंची हैं. पर क्या आपको पता है जिस आइटम सॉन्ग ने उनकी जिंदगी बदल गई थी वह उनसे पहले किसी और को ऑफर हुआ था. इसके बारे में खुद कोरियोग्राफर फराह खान ने खुलासा किया था.
मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वह पैपराजी की फेवरेट्स में से एक हैं. आए दिन उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. मलाइका और शाहरुख खान का गाना छैया छैया सुपरहिट साबित हुआ था. इस गाने से मलाइका रातों-रात स्टार बन गई थी. मगर इस गाने के लिए मलाइका मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं.