![इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए मुंबई में RT-PCR टेस्ट अनिवार्य, नए वैरिएंट को देखते हुए फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/02/e019eec2eb2976c14328ece3ea092fe1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए मुंबई में RT-PCR टेस्ट अनिवार्य, नए वैरिएंट को देखते हुए फैसला
ABP News
बता दें कि बदले नियम के मुताबिक अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए Institutional Quarantine का नियम खत्म कर दिया गया है. अब इसकी जगह उन्हें अपना RT-PCR टेस्ट करवाना होगा.
Covid-19 Negative Test compulsory In Mumbai For International Travellers: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को देखते हुए मुंबई नगर निगम (BMC) ने कई देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक जो यात्री मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे, उन सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अपने खर्चे से RT-PCR टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा. बता दें कि यह नियम 3 सितंबर 2021 की आधी रात से लागू होगा. इससे पहले सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए अब इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन (Institutional Quarantine) का नियम खत्म कर दिया था. यह फैसला सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए लिया था. BMC अधिकारियों ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि यह फैसला यूरोप, मध्य पूर्व, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे जैसे देशों के यात्रियों पर लागू होगा और उन्हें मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पहुंचते ही अपनी RT-PCR टेस्ट कराना होगा. बता दें कि इस टेस्ट का खर्च यात्री को ही देना होगा. BMC ने इस टेस्ट का दाम 600 रुपए रखा है.More Related News