इन टेस्टी फूड्स को खाकर भी घट जाएगा वजन, एक महीने में पतली होगी कमर
AajTak
वेट लॉस करना कई बार लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है क्योंकि हर कोई हमेशा डाइटिंग नहीं कर पाता है लेकिन अगर आप अपने रोज के खानपान में कैलोरी का ध्यान रखते हैं तो आप आसानी से वजन घटा सकते हैं.
वजन घटाने की जब भी बात होती है तो सबसे पहले ख्याल आता है कि इसके लिए सख्त डाइट करनी होगी और जिम जाना होगा. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि आप टेस्टी फूड्स खाते हुए भी अपना वजन कम कर सकते हैं तो आपका जवाब क्या होगा. वास्तव में अगर आप अपने रोज के खानपान में कैलोरी का ध्यान रखेंगे तो आप आसानी से वजन घटा सकते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वजन घटाने में गणित शामिल है. वजन घटाने का सिंपल तरीका है कि आपका शरीर जितनी कैलोरी जलाता है, आपको उससे कम कैलोरी खानी होंगी. साथ ही आपको ऐसे फूड्स का चयन करें जिससे मेटाबॉलिज्म तेज हो और आपके शरीर को वेट लॉस में मदद मिले.
1. बीन्स सस्ती और पोषक तत्वों से भरपूर बीन्स प्रोटीन का एक बड़ा स्रोत हैं. बीन्स में फाइबर काफी होता है जिससे ये पचने में धीमी होती है. इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है जिससे आप बार-बार खाने से बचते हैं. हरी बींस में कैल्शियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ए और विटामन के भी पाया जाता है जो शरीर को पोषक देने का काम करती है.
2. सूप भोजन की शुरुआत एक कप सूप से करें. यह वेट लॉस का बेहतरीन तरीका हो सकता है. सूप में क्रीम और मक्खन जैसी चीजें शामिल ना करें. सूप में ढेर सारी सब्जियां शामिल करें जिससे यह और ज्यादा पौष्टिक बन सकता है.
3.डार्क चॉकलेट आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन चॉकलेट से भी आप वजन कम कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको मिल्क और शुगर वाली चॉकलेट की जगह डार्क चॉकलेट का चुनाव करना होगा. एक या दो छोटे चॉकलेट के टुकड़े आपकी क्रेविंग्स शांत करने में भी मदद करते हैं.
4.ड्राई फ्रूट्स बादाम, मूंगफली, अखरोट और किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स प्रोटीन, विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स का बेहतरीन सोर्स होते हैं जो शरीर को ताकत देते हैं और वजन घटाने में मदद करते हैं. शोध से पता चलता है कि जब लोग नट्स खाते हैं तो उनका पेट देर तक भरा रहता है और वो बार-बार खाने से बचते हैं. साथ ही ड्राई फ्रूट्स शरीर का मेटाबॉलिज्म भी तेज करता है जिससे शरीर तेजी से फैट बर्न करता है.
5.ग्रेपफ्रूट ग्रेपफ्रूट वास्तव में आपको वजन कम करने में मदद कर सकता है. अमेरिका के सैन डिएगो में स्क्रिप्स क्लिनिक के शोधकर्ताओं ने पाया कि जब मोटे लोग प्रत्येक भोजन से पहले आधा ग्रेपफ्रूट खाते हैं तो 12 सप्ताह में उनका वजन औसतन साढ़े तीन पाउंड कम हो सकता है. यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है इसलिए इसे आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.