
इन चट्टानों से क्यों है Kim Jong Un को इतनी 'नफरत' ? लगातार दाग रहे हैं मिसाइलें
ABP News
Most Hated Rock: किम जोंग उन ने पिछले महीने मिसाइल परीक्षणों के अपने सबसे बड़े बैराज को लॉन्च किया था लेकिन एक जगह को इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
Most Hated Rock: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपनी मिसाइलों का टारगेट लगातार एक ही चट्टान को बनाया है. इस चट्टान को अब 'मोस्ट हेटेड रॉक' ('Most Hated Rock') कहा जा रहा है. उत्तर कोरिया ने नई क्षमताओं को आजमाते हुए विभिन्न स्थानों से अपनी नई मिसाइलें दागी हैं.
बता दें किम जोंग उन ने पिछले महीने मिसाइल परीक्षणों के अपने सबसे बड़े बैराज को लॉन्च किया था लेकिन एक जगह को इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है- चट्टानों का एक बंजर ढेर जो है "नो मैन्स लैंड" (No Man's Land) है यानी मानव रहित या निर्जन इलाका. उत्तर कोरिया के उत्तरपूर्वी तट से 18 किलोमीटर (11 मील) दूर स्थित अलसॉम द्वीप (Alsom Island) को 2019 से अब तक 25 से अधिक मिसाइल हमलों में निशाना बनाया गया है. यह अकेले जनवरी में आठ रॉकेटों का टारगेट था.