
इन 'गैर-जरूरी' फीचर्स के कारण महंगी हो जाती हैं कारें, बचाने हैं लाखों रुपये तो इन बातों पर करें गौर
ABP News
कुछ 'गैर-जरूरी' फीचर्स के कारण कारों की कीमतें महंगी हो जाती हैं. आइये कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जानते हैं, जिनसे आप लाखों रुपये बचा सकते हैं.
गाड़ियों को एडवांस बनाने के लिए ऑटो निर्माता कंपनियां कई आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल कारों में करती हैं, जिससे चालक और सवारी को बेहतरीन राइड इक्सपीरिएंस मिल सके. लेकिन, क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे फीचर्स भी गाड़ियों में होते हैं, जिनका इस्तेमाल बिल्कुल न के बराबर होता है और उन फीचर्स के कारण गाड़ियों की कीमत बढ़ जाती है. इसलिए, आज हम उन 5 आधुनिक फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मात्र आपके कार में दिखावे के लिए होते हैं.
ऑटोमैटिक सीटबेल्टबढ़ती टेक्नालाजी के साथ ग्राहक भी एडवांस होते जा रहे हैं. ऑटोमैटिक सीटबेल्ट वाली कई गाड़ियां बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन इस फीचर का यूज बहुत ही कम लोग करते हैं. व्यक्ति चाहे तो आसानी से सामान्य सीटबेल्ट भी पहन लगा सकता है, इसके लिए ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है.