
इन एक्ट्रेसेस ने छैंया-छैंया गाने को ठुकरा दिया था, बाद में इसी गाने से रातों रात स्टार बनीं थीं मलाइका अरोड़ा
ABP News
छैयां-छैयां गाने पर परफॉर्म करने के बाद मलाइका अरोड़ा डांसिंग दीवा कही जाने लगी थीं. हालांकि, यह बात शायद ही कोई जानता होगा कि एक्ट्रेस इस गाने की पहली पसंद नहीं थीं.
फिल्म 'दिल से' में शाहरुख और मलाइका अरोड़ा पर फिल्माया गया गाना छैयां छैयां तो आपको याद ही होगा. यह एक ऐसा गाना है, जिसकी धुन आज भी हर पार्टी में सुनने मिलती है. इस गाने पर परफॉर्म करने के बाद मलाइका डांसिंग दीवा कही जाने लगी थीं. हालांकि, यह बात शायद ही कोई जानता होगा कि एक्ट्रेस इस गाने की पहली पसंद नहीं थीं.
दरअसल, इस सुपरहिट गाने की कोरियोग्राफी बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फारह खान ने की थी, जिन्होंने एक बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि छैंया छैंया पहले दूसरी अभिनेत्रियों को ऑफर किया गया था. जी हां, फराहा ने बताया कि शाहरूख और मलाइका अरोड़ा के इस आइकॉनिक गाने के लिए सबसे पहले एक्ट्रेस रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी को एप्रोच किया गया था. जब शिल्पा और रवीना दोनों ने ही इस गाने को करने से मना कर दिया तो आखिर में यह गाना मलाइका अरोड़ा की झोली में आ गिरा, जिससे उन्हें इंडस्ट्री में नई पहचान मिली. इस गाने ने मलाइका अरोड़ा को रातों-रात स्टार बना दिया था. उन्हें एक बेहतरीन डांसर के रूप में पहचाना जाने लगा था.