इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल में अब भी आ रही दिक्कतें, सरकार ने इंफोसिस के CEO को किया तलब
NDTV India
आयकर विभाग की ओर से रविवार को किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘‘वित्त मंत्रालय ने इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सलिल पारेख को 23 अगस्त को तलब किया है. पारेख को वित्त मंत्री के समक्ष यह बताना है कि नए ई-फाइलिंग पोर्टल के लॉन्च होने के ढाई महीने बाद भी दिक्कतें क्यों जारी हैं और उन्हें ठीक क्यों नहीं किया जा सका है. 21 अगस्त से तो यह पोर्टल उपलब्ध नहीं है.
आयकर विभाग के नए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल (New Income Tax e-filing Portal) में लगातार आ रही खामियों के मद्देनजर वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के चीफ सलिल पारेख (Infosys chief Salil Parekh) को तलब किया है. मंत्रालय ने पारेख से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष यह स्पष्ट करने को कहा है कि दो महीने बाद भी पोर्टल ठीक से काम क्यों नहीं कर रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जून में इस दिक्कत को लेकर चिंता जताई थी. वित्त मंत्रालय ने पारेख और वरिष्ठ कार्यकारी प्रवीण राव को पोर्टल को "अधिक ह्यूमन और यूजर फ्रेंडली" बनाने के लिए काम करने को कहा था.More Related News