'इधर-उधर पड़ी लाशें, हाथ बांधकर सिर में मारी गई गोली...', बूचा में अभी भी दिख रहे 'नरसंहार' के खौफनाक मंजर
ABP News
Russia Ukraine Crisis: बूचा में नरसंहार को बेशक रूस मना कर रहा है और किसी भी तरह की हिंसा से इंकार कर रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और है. एक मीडिया रिपोर्ट में बूचा की जो हकीकत आई है, वह दिल दहलाती है.
Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन के बूचा में हुए नरसंहार को लेकर पूरी दुनिया में रूस की आलोचना हो रही है. अमेरिका और उसके सहयोगी देश रूस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच रूस ने इसे नरसंहार न मानते हुए इसे शांति वार्ता को प्रभावित करने की चाल बताया था. रूस के विदेश मंत्री ने अचानक बूचा की तस्वीरों के सामने आने पर सवाल उठाया ता और सीधे-सीधे इसे शांति वार्ता को प्रभावित करने वाला बताया था, लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्ट में बूचा की जो हकीकत बताई गई है वो दिल दहलाने वाली है. रिपोर्टर ने जो हकीकत बताई है उससे किसी का दिल भी पसीज उठेगा.
पुलिस वाले ने किया आगाह