इतने बड़े स्टार होने के बाद भी इस शख्स से बहुत डरते थे Pran, सिर्फ 1 रुपये में साइन की थी ये फिल्म
ABP News
Pran: 14 अगस्त 1947 को प्राण अपनी पत्नी और एक साल के बेटे के साथ लाहौर से मुंबई (Mumbai) आ गए थे. देश के बटवारें में उनका पालतू कुत्ता खो गया, जिसे वो बेहद प्यार करते थे.
Pran: हिंदी सिनेमा में कई विलेन रहे हैं जिन्हें आज भी दर्शक याद करते हैं. वहीं जब कहीं भी कोई 'बरखुरदार' और 'बेटा साईं' कहता है तो हर किसी के जहन में सिर्फ एक ही नाम आता है और वो है प्राण (Pran)! प्राण एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने बुरे और अच्छे दोनों किरदारों में दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी है. 14 अगस्त 1947 को प्राण अपनी पत्नी और एक साल के बेटे के साथ लाहौर से मुंबई (Mumbai) आ गए थे. देश के बटवारें में उनका पालतू कुत्ता खो गया, जिसे वो बेहद प्यार करते थे. कहा जाता है कि उस कुत्ते की याद में प्राण रोया भी करते थे. मुंबई आने के लगभग 8 महीने के बाद मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो की मदद से प्राण को साल 1948 में शहीद लतीफ़ की फिल्म ‘जिद्दी’में काम करने का मौका मिला था.
A post shared by Rohtash Boora (@rotash_boora)