
‘इतनी नेगेटिविटी कहां से लाते हो’ - Shehnaz Gill संग लड़ाई की ख़बरों पर Siddharth Shukla ने किया ट्वीट, जानें क्या कहा
ABP News
Siddharth Shukla and Shehnaz Gill: अपने ही अंदाज में सिद्धार्थ शुक्ला ने काफी कुछ कह दिया है और पूछ डाला है कि भाई इतनी नेगेटिविटी कहां से लाते हो.
Siddharth Shukla Tweet on Rift with Shehnaz Gill: हाल ही में शहनाज गिल (Shehnaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के बीच लड़ाई और इनकी दोस्ती टूट जाने की खबरें मीडिया में छाई हुई थीं. इससे पहले और कुछ अटकलें लगाई जातीं सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के एक ट्टीट ने हर किसी को जवाब देकर बोलती बंद कर दी है. अपने ही अंदाज में सिद्धार्थ शुक्ला ने काफी कुछ कह दिया है और पूछ डाला है कि भाई इतनी नेगेटिविटी कहां से लाते हो. यानी साफ है कि सिडनाज (Sidnaz) की दोस्ती बरकरार है. सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया करारा जवाबसिद्धार्थ शुक्ला ने आज एक ट्वीट कर उन सभी खबरों पर विराम लगा दिया जो उनकी और शहनाज गिल की दोस्ती पर सवाल उठा रही थीं. सिद्धार्थ ने ट्वीट किया - भई आई बॉल्स ही चाहिए तो कुछ पॉजीटिव लिख लो...इतनी नेगेटिविटी कहां से लाते हो. आप मुझसे बेहतर मेरे बारे में कैसे जान पाएंगे….बस यही कह सकता हूं..भगवान आप सभी का भला करें.More Related News