
इतना होने पर भी जस्टिन लैंगर का ऑस्ट्रेलिया कोच पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं
NDTV India
लैंगर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले कहा,‘कुछ बातें बड़ी कन्फ्यूज करने वाली थी. सच कहूं तो मैं काफी आहत भी हुआ. पिछले तीन साल से मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही थी.
पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के कोचिंग के तरीके और बर्ताव की शिकायत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की थी. इसके बाद सीए ने लैंगर को वॉर्निंग भी दी थी. वहीं, हार के बाद लैंगर की आलोचना और ज्यादा तीखी हो गयी थी, लेकिन इसके बावजूद यह पूर्व कंगारू ओपनर का अभी भी कोच पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. इस साल जनवरी में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2 . 1 से हराकर टेस्ट श्रृंखला जीती थी. तब भारतीय टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली (Virt Kohli) नहीं थे और चोट के कारण कई अन्य खिलाड़ी भी बाहर थे.More Related News