इटावा: सभासद के घर नौकरानी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी ट्यूटर गिरफ्तार
ABP News
इटावा में सभासद के घर काम करने वाली लड़की की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सभासद के घर बच्चों को पढ़ाने आने वाला ट्यूटर ने घटना को अंजाम दिया था.
इटावा सभासद के घर काम करने वाली लड़की की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. सभासद के बच्चो को घर आकर पढ़ाने आने वाले ट्यूटर ने नौकरानी लक्ष्मी की गला दबाकर हत्या की थी. एसएसपी ने बताया कि टीचर का मृतक लक्ष्मी से चल प्रेम प्रसंग रहा था. प्रेमिका लक्ष्मी टीचर सूरज पर शादी या भाग चलने का दबाव बना रही थी. शादी की बात पर सूरज और लक्ष्मी में विवाद के बाद सूरज ने लक्ष्मी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि, सभासद के घर 17 तारीख की शाम को कमरे में नौकरानी लक्ष्मी का शव लटका मिला था. प्रथमदृष्टया फांसी की बात सामने आई थी वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हुआ.More Related News