![इटावा: अन्ना जानवरों की टक्कर से नदी में गिरकर एक 35 साल के शख्स के मौत, जिलाधिकारी ने घटनास्थल का किया मुआयना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/785f997ca9bb432a5a9ba680c5d65642_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इटावा: अन्ना जानवरों की टक्कर से नदी में गिरकर एक 35 साल के शख्स के मौत, जिलाधिकारी ने घटनास्थल का किया मुआयना
ABP News
इटावा में अन्ना जानवरों की टक्कर से नदी में गिर एक तीन बच्चों के पिता की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी समेत तहसीलदार ने मुआयना किया.
इटावा: खेतो व सड़कों पर घूमने वाले आवारा गौवंशों के झगड़े का शिकार बना युवक, अन्ना जानवरों की टक्कर से नदी में गिरकर तीन बच्चों के पिता की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही मृतक परिजनों में चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया. नदी में डूबे युवक को ग्रामीणों ने नदी से निकाल बचाने का किया प्रयास लेकिन नदी से बाहर निकालते ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर भरथना उपजिलाधिकारी हेमसिंह तहसीलदार हरिश्चन्द्र ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है.More Related News