इटली पुलिस ने 500 किमी से अधिक दूरी पर मरीजों को लेम्बॉर्गिनी हुराकान से 2 किडनी पहुंचा कर बचाई जान
NDTV India
इतालवी पुलिस ने पडुआ से मोडेना और रोम तक दो किडनी पहुंचाई.
इटली पुलिस कुछ बहुत तेज़ सुपरकार्स का उपयोग करने के लिए जानी जाती है, जिनमें कुछ लेम्बॉर्गिनी और फेरारी शामिल हैं. मंगलवार को, इटली पुलिस ने मीलों दूर डोनर रोगियों को दो किडनी देने के लिए एक विशेष रूप से तैयार लेम्बॉर्गिनी हुराकान सुपरकार का इस्तेमाल किया.अंगों को इटली के उत्तर-पूर्व में पडुआ से मोडेना और फिर रोम के अस्पतालों में ले जाया गया - जो पडुआ से 500 किमी से अधिक दूर हैं.लेम्बॉर्गिनी ने 2017 में इतालवी पुलिस को हुराकान उपहार में दी थी.
More Related News