इटली के PM ने एर्दोआन को जमकर लताड़ा, तुर्की ने भी उठाया ये कदम
AajTak
इटली और तुर्की के बीच राजनयिक विवाद छिड़ गया है. यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन को अपमानित करने के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन को 'तानाशाह' करार दिया है.
इटली और तुर्की के बीच राजनयिक विवाद छिड़ गया है. तुर्की के साथ हुई एक बैठक में यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का अपमान होने के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन को 'तानाशाह' करार दिया है. (फोटो-AP) असल में, मंगलवार को तुर्की की राजधानी अंकारा में आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और कई अन्य अधिकारी पहुंचे थे. उस दौरान जब उर्सुला मीटिंग में पहुंचीं तो हॉल में सिर्फ दो कुर्सियां पड़ी थीं, जिन पर तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोआन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष मिशेल बैठे हुए थे. इसे देखकर उर्सुला हैरत में पड़ गईं और थोड़ी देर वहीं खड़ी रहीं. कुर्सी पर बैठे दोनों नेता ये सब देखते हुए भी चुपचाप बैठे रहे और किसी ने भी उन्हें कुर्सी ऑफर करने की जहमत नहीं उठाई. बाद में उन्हें एक सोफे पर बिठाया गया. (फोटो-वीडियो ग्रैब)More Related News