
इज चीज पर 100 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं Rani Mukerji के पति Aditya Chopra
ABP News
Yash Raj Films 100 Crores Project:यशराज फिल्म्स अपनी परियोजना के लिए 100 करोड़ खर्च करके अपने डिजिटल प्रोजेक्ट से अच्छे कंटेट का प्रोडक्शन करना चाहते हैं.
Yash Raj Films 100 Crores Project: प्रोडक्शन पावर हाउस यश राज फिल्म्स के मुखिया आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) चार हीरो स्टारर अपनी पहली ओटीटी परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. एक सूत्र ने कहा कि यशराज अपनी परियोजना के लिए 100 करोड़ खर्च करके अपने डिजिटल प्रोजेक्ट से अच्छे कंटेट का प्रोडक्शन करना चाहते हैं. "वे भारत में सामग्री के लिए एक आदर्श बदलाव करना चाहते हैं और यह पहली परियोजना अव्यवस्था तोड़ने वाली परियोजनाएं बनाने के उनके विश्वास का प्रमाण होगी."
सूत्र ने आगे कहा कि यशराज ओटीटी पर बहुत बड़ी और धमाकेदार शुरुआत करना चाहते हैं. सूत्र ने साझा किया कि यशराज इस परियोजना को इस तरह से आगे बढ़ाना चाहते हैं कि यह देश में चर्चा का विषय बन जाए. 12 नवंबर को, यह घोषणा की गई थी कि फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा की डिजिटल सामग्री बाजार को फिर से आकार देने की भव्य योजना बना रही है.