
इजरायल रॉकेट हमले में भारतीय महिला की सौम्या संतोष की मौत
The Quint
Israel Palestine Tension: इजरायल में हुए रॉकेट हमले में मारी गईं केरल की रहने वाली सौम्या संतोष, इजरायल के राजदूत ने जताया दुख Saumya Santosh, resident of Kerala, killed in Israeli rocket attack, Israeli ambassador expressed grief
इजरायल पर फिलिस्तीनी संगठन हमास के हमले में एक भारतीय महिला की मौत हो गई. PTI के मुताबिक हमास के रॉकेट हमले में केरल की रहने वाली 30 वर्षीय सौम्या संतोष की जान चली गई. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच फिर से हिंसा बढ़ गई है. हमास ने इजरायल के रिहायशी इलाकों में रॉकेट से हमला किया है. इससे पहले इजरायल ने गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक की थी.आखिरी बार परिवार से हुई थी फोन पर बातइजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी हिंसा में मारे जाने वाली सौम्या संतोष केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली थीं, जो कि दक्षिणी इजरायल के शहर अश्केलोन में एक 80 वर्षीय महिला की देखभाल करती थीं.सौम्या संतोष 7 साल पहले इजरायल आई थीं. उनका एक बेटा है जो केरल में अपने पति के साथ रहता है. वहीं सौम्या संतोष जिस महिला की देखभाल करती थीं, वे भी हमले में घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सौम्या के परिवार ने बताया कि हमले से पहले उन्होंने अपने पति से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी. सौम्या के देवर ने पीटीआई को इस बात की जानकारी दी.उन्होंने कहा कि वीडियो कॉल के दौरान काफी शोर की आवाज सुनाई दे रही थी. अचानक कॉल कट गया. इसके बाद हमने उनके साथ काम करने वाली महिला से बात की, फिर हमें इस घटना की जानकारी मिली.इजरायल के राजदूत ने जताया दुखवहीं सौम्या संतोष की मौत पर इजरायल के राजदूत रॉन माल्का ने ट्विटर पर उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की.On behalf of the state of #Israel, I convey heartfelt condolences to the family of Ms. Soumya Santosh, murdered by Hamas indiscriminate terror attack on innocent lives.Our hearts are crying with her 9 years old son that lost his mother in this cruel Terrorist attack.— Ron Malka ð®ð± (@DrRonMalka) May 11, 2021 दरअसल शेख जर्राह में फिलिस्तीन परिवारों को बलपूर्वक निष्काषन के खिलाफ बढ़ते गुस्से को लेकर इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव बढ़ गया है.इस क्षेत्र में दो दिनों में 32 फिलिस्तीनी और 3 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है. इन हमलों में फिलिस्तीन के बच्चे भी घायल हुए हैं. 10 मई की रात को इजरायल ने कुछ इलाकों में हवाई हमले किए थे. इजरायल-फिलिस्तीन के बीच बढ़ा तनावइजरायल ने गाजा पट्टी पर किए हवाई हमले में 13 मंजिला इमारत को निशाना बनाया, जो हमले के बाद गिर गई. इजरायली हमले के जवाब में हमास ने 11 मई को 130 रॉकेट से इजरायल पर हमला किया.अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल और फिलिस्तीन से हिंसा रोकने व ...More Related News