इजरायल-फिलिस्तीन पर बदल रहा US का रवैया?
The Quint
us israel palestine: क्या फिलिस्तीन मुद्दे पर इजरायल को लेकर अमेरिका और जो बाइडेन का रवैया बदल रहा है, डेमोक्रेट्स और जनता का मूड कुछ कहता है, us and joe biden stand changing on israel over palestine issue, democrats and public discourse policy shift
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के लिए फिर से एक डेमोक्रेट अमेरिकी राष्ट्रपति मुश्किलें खड़ी कर रहा है. बराक ओबामा के बाद अब जो बाइडेन (Joe Biden) मिडिल ईस्ट को अपने हिसाब से डील करने की कोशिश कर रहे हैं और इससे शायद क्षेत्र में अमेरिका के सबसे बड़े साथी इजरायल (Israel) के साथ रिश्तों में तनाव आ सकता है. इस बार वजह ईरान नहीं, इजरायल के बगल में मौजूदा फिलिस्तीन है.बाइडेन के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन 25 मई को इजरायली शहर तेल अवीव पहुंचे. नेतन्याहू से मुलाकात के बाद ब्लिंकेन ने वेस्ट बैंक में रामल्लाह का रुख किया और फिलिस्तीनी अथॉरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिले.ब्लिंकेन की ये दोनों मुलाकातें इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर के 3 दिन बाद हुई. 11 दिनों तक चले खूनी संघर्ष में सीजफायर कराने में अमेरिका और मिस्र ने बड़ी भूमिका निभाई थी. कहा जा रहा था कि ब्लिंकेन इजरायल और गाजा के बीच सीजफायर को मजबूत करने मिडिल ईस्ट गए हैं.हालांकि, बाइडेन पर इजरायल को 'युद्ध अपराधों' के लिए जिम्मेदार ठहराने और अमेरिका के बढ़ते समर्थन को रोकने का दबाव है. ऐसे में ब्लिंकेन जब गाजा के पुनर्निर्माण में अमेरिकी मदद, 4 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता और फिलिस्तीन में एक राजनयिक पहुंच दफ्तर खोलने का ऐलान करते हैं तो सवाल उठने लाजिमी हैं कि क्या इजरायल को लेकर अमेरिका का रवैया बदल रहा है?प्रशासन का पता नहीं, जनता का मूड जरूर बदला है18 मई को राष्ट्रपति जो बाइडेन मिशिगन के डेट्रॉइट शहर पहुंचे थे. इजरायल और हमास के बीच हिंसा पूरे जोरों पर थी. इजरायल रोजाना गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक कर रहा था. निशाना हमास को बताया जा रहा था, लेकिन निशाना महिलाएं, बच्चें और घर बन रहे थे. हमास भी इजरायल पर रॉकेट दाग रहा था.डेट्रॉइट पहुंचते ही एयरपोर्ट पर बाइडेन की मुलाकात उन्हें लेने पहुंची मिशिगन से रिप्रेजेंटेटिव रशीदा तलीब से हुई. तलीब अमेरिकी संसद में इकलौती फिलिस्तीनी-अमेरिकी हैं. डेमोक्रेट तलीब ने बाइडेन से एयरपोर्ट पर ही करीब 8 मिनट बात की. सहयोगी ने बाद में बताया कि तलीब ने बाइडेन से इजरायल को मिलने वाले ‘बिना शर्त समर्थन’ पर आपत्ति जताई.रशीदा तलीब के साथ जो बाइडेन(फोटो: @CharlieInUtah/Twitter)इसके बाद जब बाइडेन का काफिला डेट्रॉइट की सड़कों से गुजरा तो दोनों...More Related News