
इजरायल पुलिस ने की पूर्व PM नेतन्याहू के बेटे सहित कई लोगों की जासूसी, पेगासस स्पाइवेयर के जरिए हैक किए फोन
ABP News
इजरायल के एक अखबार ने यह खुलासा किया है. इस खुलासे के बाद पुलिस कमिश्नर कोबी शबताई ने सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री ओमर बारलेव से आरोपों की जांच के लिए एक आयोग गठित करने के लिए कहा है.
यरुशलम: इजरायली पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के बेटे, कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों सहित दर्जनों प्रमुख लोगों का कथित तौर पर फोन हैक किया. पुलिस ने इसके पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware) का इस्तेमाल किया. एक इजरायली अखबार ने सोमवार यह जानकारी दी.
यह विस्फोटक रहस्योद्घाटन बिजनेस डेली कैलकालिस्ट (Calcalist) ने किया. जिसने पहले बताया था कि पुलिस ने नेतन्याहू विरोधी आंदोलन के नेताओं के खिलाफ बिना अदालत के परमिशन पेगासस का इस्तेमाल किया था.
More Related News