![इजरायल ने गाजा के एक घर पर बरसाए बम, 8 बच्चों, दो महिलाओं की मौत](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-05%2F677e67b9-ccd0-406c-8763-f0ae2090b688%2FE1DYWfpXoAUY0Fj.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
इजरायल ने गाजा के एक घर पर बरसाए बम, 8 बच्चों, दो महिलाओं की मौत
The Quint
gaza conflict: UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायल गाजा विवाद पर चिंता जाहिर की है. वहीं इजरायल ने हमास के राजनीतिक नेता का घर ध्वस्त कर दिया, un secretary general concerned over gaza violence, israel strikes hamas political leader’s home
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 15 मई को अपने प्रवक्ता के जरिए जारी एक बयान में गाजा पट्टी पर इजरायल के हवाई हमले में मौतों की बढ़ती संख्या पर आशंका व्यक्त की. उन्होंने गाजा पट्टी में एक इमारत पर इजरायली सेना द्वारा बमबारी के बारे में चिंता व्यक्त की, जहां कई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के कार्यालय मौजूद थे.गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बयान में कहा, "महासचिव सभी पक्षों को याद दिलाते हैं कि नागरिकों और मीडिया सुविधाओं पर हमले अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हैं और हर हाल में इससे बचना होगा."इजरायल के लड़ाकू विमानों ने 15 मई को तड़के गाजा शहर में शरणार्थी शिविर में एक घर को नष्ट कर दिया, जिसमें दो महिलाओं और आठ बच्चों की मौत हो गई. इजरायली लड़ाकू विमानों ने उसी दिन गाजा पट्टी में एक इमारत को ध्वस्त किया. इमारत के अंदर एसोसिएटेड प्रेस, अल जजीरा और कई अन्य समाचार मीडिया संस्थाओं के कार्यालय थे. हमास नेताओं के घरों पर बमबारीगाजा पट्टी में हमास नेता के घरों और अपार्टमेंट पर बमबारी कर ध्वस्त कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों ने बताया, 15 मई को निशाने पर गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के नेता येह्या सिनवार का घर था.हमास प्रमुख के बारे में अधिक जानकारी नहीं है, जबकि जानकार सूत्रों ने कहा कि जब इमारत पर बमबारी की गई तो वह घर पर नहीं थे. उनके भाई मोहम्मद सिनवार के घर पर भी लगभग 15 हवाई हमले किए गए.गाजा में एम्बुलेंस और नागरिक सुरक्षा दल अभी भी बमबारी वाली इमारतों के मलबे के नीचे शवों और बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 17 May 2021, 10:58 AM IST...More Related News