![इजरायल दूतावास ब्लास्ट केस: 'आंशिक सच' बोल रहे हैं आरोपी, मनोविश्लेषण टेस्ट से पता चला](https://c.ndtvimg.com/2021-01/5akedbd8_nsg-at-israel-embassy-blast-site_625x300_30_January_21.jpg)
इजरायल दूतावास ब्लास्ट केस: 'आंशिक सच' बोल रहे हैं आरोपी, मनोविश्लेषण टेस्ट से पता चला
NDTV India
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास में विस्फोट के मामला में स्पेशल सेल ने एम्स के डॉक्टरों से मनोविश्लेषण परीक्षण (Pyschoanalysis Test) रिपोर्ट प्राप्त की. सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में पाया गया है कि जहां तक एंबेसी ब्लास्ट में भूमिका की बात है, दो आरोपी आंशिक सच बोल रहे हैं. यह टेस्ट एम्स दिल्ली में हुआ था.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास में विस्फोट के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एम्स के डॉक्टरों से मनोविश्लेषण परीक्षण (Pyschoanalysis Test) रिपोर्ट प्राप्त की. सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में पाया गया है कि जहां तक एंबेसी ब्लास्ट में भूमिका की बात है, दो आरोपी 'आंशिक सच' बोल रहे हैं. यह टेस्ट एम्स दिल्ली में हुआ था. 29 जनवरी को इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके मामले में एनआईए भी जांच कर रही है.More Related News