
इजरायल के खिलाफ स्टैंड लेने के बजाय संयम की बात क्यों कर रहा भारत
The Quint
Israel Palestine India:इजरायल के खिलाफ स्टैंड लेने के बजाय संयम की बात क्यों कर रहा भारत. इजराइली आर्मी और हमास के बीच जारी है युद्ध ,India call Israel pm netanyahu to restraint airstrikes force on Palestine gaza
गाजा की ओर से इजरायली शहरों पर दागे जाते सैकड़ों रॉकेट के साथ इजरायल-फिलिस्तीन के बीच हाल के वर्षों का सबसे बुरा संघर्ष शुरू हो गया है. इजरायल ने भी ठोस जवाब देते हुए, जैसा वह हर बार देता है, गाजा के ऊपर सैकड़ों एयर मिसाइल बरसाई हैं. दोनों ओर हताहत हुए नागरिकों की संख्या बढ़ती जा रही है. गाजा में मरे फिलिस्तीनियों की संख्या 200 के ऊपर है, वही सैकड़ों घायल हुए हैं. इजरायल में कम लेकिन मौतें हुई हैं.इजरायल के कई शहरों में इजरायली एवं अरब मूल के लोगों के बीच दंगे और हिंसात्मक संघर्ष शुरू हो गए हैं, जिसके कारण प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने सेना को बुला लिया है. गाजा के निकट इजरायली शहर Ashkeion में 'केयरगिवर' के रूप में कार्यरत भारतीय महिला ऐसे ही एक रॉकेट हमले में मारी गईं.जेरुसलम को कैपिटल सिटी बनाने पर विवाद- टकराव कैसे शुरू हुआ?टकराव की शुरुआत जेरुसलम में हुई जहां तनाव उस समय बढ़ गया जब अल-अक्सा मस्जिद पर पुलिस रेड और भगदड़ में फिलिस्तीनी घायल हो गये. मक्का और मदीना के बाद अल-अक्सा मस्जिद विश्व में मुस्लिमों के लिए तीसरी सबसे पवित्र जगह मानी जाती है. लेकिन यहूदी लोग इस जगह को 'टेंपल माउंट' कहते हैं जहां पर एक यहूदी टेंपल हुआ करता था, जिसे पहली शताब्दी में तोड़ दिया गया. तब यह क्षेत्र रोमन साम्राज्य के अंतर्गत था.ओरिजिनल यहूदी टेंपल के पश्चिमी दीवार पर ऐतिहासिक दावे ने उसे यहूदियों का पवित्रतम स्थल बना दिया है .फिलिस्तीनी मस्जिद में रमजान की दुआ मांगने इकट्ठा हुए थे. सड़कों पर संघर्ष तब शुरू हो गया जब इजरायली कट्टर दक्षिणपंथी धार्मिक समूह और फिलिस्तीनी लोगों का आपस में टकराव हुआ. संघर्ष को और ज्यादा बढ़ाने में सबसे बड़ी वजह रही गाजा की तरफ से जेरुसलम की ओर रॉकेट दागा जाना. ऐसा हमला कई सालों से नहीं हुआ था.इजरायली दक्षिणपंथियों ने 'जेरुसलम दिवस' पर झंडा लहराकर और अरब विरोधी नारे लगाकर फिलिस्तीनियों को उकसाया. उनका यह मार्च दमसकस गेट से गुजरा, जो कि रमजान की शामों में फिलिस्तीनियों के आपस में मिलने और जमा होने की प्रसिद्ध जगह है. इजरायल ने जमा होने पर प्रतिबंध लगा रखा था. लेकिन इसका परिणाम हुआ कि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों और इजरायली पुलिस में टकराव शुरू हो गया.इजरायल पूरे जेरुसलम पर राजधानी शहर होन...More Related News