
इजरायली हमले में मारी गई मां की गोद से बचाया गया 5 महीने का बच्चा, रोते हुए पिता बोले- 'दुनिया में बस तुम मेरे'
NDTV India
ईद के अगले दिन इजरायल ने रात में हवाई हमले किए. इसी हमले में हदीदी के परिवार के लोगों की मौत हुई है.
गाजा में शनिवार रात किए गए इजरायली हवाई हमले में एक युवक की पत्नी और चार बेटों की मौत हो गई. अब केवल उसका एक पांच महीने का बेटा उमर बचा है. गाजा के एक अस्पताल में अपने बेटे को गोद में लिए हुए 37 वर्षीय मोहम्मद अल हदीदी कहते हैं, 'इस दुनिया में मेरे पास तुम्हारे अलावा कोई नहीं बचा है.' शनिवार को हवाई हमलों के बाद बचावकर्मियों को यह पांच महीने का बच्चा अपनी मृत मां की गोद में मिला था. बच्चे का पैर तीन जगह से टूटा है.More Related News