इजरायली दूतावास ने नोएडा गर्ल्स स्कूल को दान किया अत्याधुनिक ड्रिप सिंचाई सिस्टम, कहा- बहुआयामी साझेदारी का यह एक उदाहरण
ABP News
हाल के दशकों में, पानी की कमी से निपटने के लिए इज़राइल में विकसित अत्याधुनिक बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली ने इज़राइल को जल प्रबंधन के सभी पहलुओं में एक विश्व नेता के रूप में स्थापित करने में मदद की है.
भारत स्थित इजरायली दूतावास ने आज उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक लड़कियों के स्कूल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज को एक अत्याधुनिक ड्रिप सिंचाई सिस्टम दान में दिया. इस नई तकनीक से एक तरफ जहां स्कूल परिसर में पानी के अधिकतम उपयोग और संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ छात्र कम उम्र से ही पानी बचाने के लिए प्रोत्साहित होंगे. इज़राइल के दूतावास में उपराजदूत रोनी येडिडिया क्लेन ने कहा- “हमें इजरायल द्वारा आविष्कार की गई ड्रिप सिंचाई तकनीक को नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज को उनके जल संरक्षण प्रयासों में सहायता करने के लिए दान करते हुए खुशी हो रही है. शिक्षा और जल के क्षेत्र में इजरायल और भारत के बीच बहु-आयामी साझेदारी का यह एक और उदाहरण है. हम भारत के लोगों के साथ अपनी सबसे उन्नत, नवोन्मेषी और अत्याधुनिक जल प्रौद्योगिकियों को साझा करने के इच्छुक हैं.”More Related News