इजरायली दूतावास के पास तीन साल में दो धमाके और एक ही जैसे सबूत...जांच का इशारा किस तरफ?
AajTak
साल 2021 में 29 जनवरी को इजराइल एंबेसी के बेहद करीब IED धमाका हुआ था. उस मामले में CCTC से संदिग्धों की पहचान की गई थी और उनकी भी तलाश जामिया में ही जाकर खत्म हुई थी, लेकिन वो आरोपी आज तक गिरफ्तार नहीं हुए.
इजराइल एंबेसी के पास Nanda's House Gate number-4 के पास हुए ताजा धमाके के कनेक्शन 29 जनवरी 2021 के दौरान इसी जगह हुए IED धमाके से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को कुछ ऐसे सिग्नेचर मार्क मिल रहे हैं.
हाल ही में हुए धमाके में पुलिस को मौके से CCTV में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए थे, उन CCTV की मैपिंग की गई तो संदिग्ध ऑटो में बैठे हुए इंडिया गेट की तरफ जाते दिखाई दिए, जिसके बाद कई ऑटो चालकों से पूछताछ की गई जिसके आधार पर जानकारी मिली की संदिग्ध जामिया इलाके में जाकर उतरे हैं.
इसके बाद से जामिया इलाके में जांच- पड़ताल की जा रही है. बता दें कि साल 2021 में 29 जनवरी को इजराइल एंबेसी के बेहद करीब IED धमाका हुआ था. उस मामले में CCTC से संदिग्धों की पहचान की गई थी और उनकी भी तलाश जामिया में ही जाकर खत्म हुई थी, लेकिन वो आरोपी आज तक गिरफ्तार नहीं हुएय. NIA ने उन आरोपियों का सुराग देने वाले पर 10 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. स्पेशल सूत्रों के मुताबिक, दोनों ही धमाकों में काफी समानताएं हैं.
मसलन हालिया और 2021 के धमाके को अंजाम देने वालों ने CCTV फुटेज कहां लगा है उसकी रेकी की. दोनों ही धमाकों के बाद मौके पर टाइप किया हुआ लेटर छोड़ा गया. दोनों धामकों के संदिग्ध ऑटो से फरार हुए और उनकी मंजिल जामिया में जाकर खत्म हुई. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.
बता दें कि नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में इजरायल एंबेसी के पीछे खाली पड़े प्लॉट में बीते 26 दिसंबर को धमाका हुआ था. जांच के कई घंटे बाद भी स्पेशल सेल की टीम को मौके से कुछ भी खास हासिल नहीं हुआ था. इस धमाके को लेकर कॉल किसने किया, क्यों किया इसकी जांच की जा रही है.
इजरायली एंबेसी के पास हुए धमाके वाली जगह से कुछ दूरी पर पुलिस को एक लेटर भी मिला था. लेटर में इजरायली दूतावास के राजदूत को एड्रेस किया गया था. लेटर में एक झंडा भी लपेटा हुआ था. पुलिस ने लेटर को कब्जे में लिया है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.