इजरायली दूतावास के पास तीन साल में दो धमाके और एक ही जैसे सबूत...जांच का इशारा किस तरफ?
AajTak
साल 2021 में 29 जनवरी को इजराइल एंबेसी के बेहद करीब IED धमाका हुआ था. उस मामले में CCTC से संदिग्धों की पहचान की गई थी और उनकी भी तलाश जामिया में ही जाकर खत्म हुई थी, लेकिन वो आरोपी आज तक गिरफ्तार नहीं हुए.
इजराइल एंबेसी के पास Nanda's House Gate number-4 के पास हुए ताजा धमाके के कनेक्शन 29 जनवरी 2021 के दौरान इसी जगह हुए IED धमाके से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को कुछ ऐसे सिग्नेचर मार्क मिल रहे हैं.
हाल ही में हुए धमाके में पुलिस को मौके से CCTV में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए थे, उन CCTV की मैपिंग की गई तो संदिग्ध ऑटो में बैठे हुए इंडिया गेट की तरफ जाते दिखाई दिए, जिसके बाद कई ऑटो चालकों से पूछताछ की गई जिसके आधार पर जानकारी मिली की संदिग्ध जामिया इलाके में जाकर उतरे हैं.
इसके बाद से जामिया इलाके में जांच- पड़ताल की जा रही है. बता दें कि साल 2021 में 29 जनवरी को इजराइल एंबेसी के बेहद करीब IED धमाका हुआ था. उस मामले में CCTC से संदिग्धों की पहचान की गई थी और उनकी भी तलाश जामिया में ही जाकर खत्म हुई थी, लेकिन वो आरोपी आज तक गिरफ्तार नहीं हुएय. NIA ने उन आरोपियों का सुराग देने वाले पर 10 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. स्पेशल सूत्रों के मुताबिक, दोनों ही धमाकों में काफी समानताएं हैं.
मसलन हालिया और 2021 के धमाके को अंजाम देने वालों ने CCTV फुटेज कहां लगा है उसकी रेकी की. दोनों ही धमाकों के बाद मौके पर टाइप किया हुआ लेटर छोड़ा गया. दोनों धामकों के संदिग्ध ऑटो से फरार हुए और उनकी मंजिल जामिया में जाकर खत्म हुई. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.
बता दें कि नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में इजरायल एंबेसी के पीछे खाली पड़े प्लॉट में बीते 26 दिसंबर को धमाका हुआ था. जांच के कई घंटे बाद भी स्पेशल सेल की टीम को मौके से कुछ भी खास हासिल नहीं हुआ था. इस धमाके को लेकर कॉल किसने किया, क्यों किया इसकी जांच की जा रही है.
इजरायली एंबेसी के पास हुए धमाके वाली जगह से कुछ दूरी पर पुलिस को एक लेटर भी मिला था. लेटर में इजरायली दूतावास के राजदूत को एड्रेस किया गया था. लेटर में एक झंडा भी लपेटा हुआ था. पुलिस ने लेटर को कब्जे में लिया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.