
इजरायली गोलीबारी में फिलीस्तीनी नागरिक की मौत, वेस्ट बैंक में फिर अशांति : रिपोर्ट
NDTV India
फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मोहम्मद फरीद हसन, जो 20 साल का था, इजरायल की गोलियों से नब्लस शहर के पास अपने गांव कुसरा में मारा गया, जबकि इस घटना में दो अन्य घायल हो गए हैं.
फिलीस्तीन के वेस्ट बैंक में शनिवार को इजरायल की तरफ से की गई गोलीबारी से एक फिलीस्तीनी नागरिक की मौत हो गई. फिलीस्तीनी अधिकारियों ने इजरायल द्वारा की गई इस कार्रवाई को फिलीस्तीनियों और यहूदियों के बीच "हिंसक टकराव" के रूप में वर्णित किया है.More Related News