
इजराइल में नई सरकार के गठन के लिए आज संसद में वोटिंग, प्रधानमंत्री नेतन्याहू का 12 साल का शासन खत्म
ABP News
नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिसकी जांच चल रही है. कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल आपातकालीन सरकार का गठन किया गया था.
इजराइली संसद के अध्यक्ष ने नई सरकार के गठन को लेकर आज मतदान कराने की घोषणा की है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का 12 साल का शासन खत्म हो जाएगा. नेतन्याहू के सहयोगी और संसद अध्यक्ष यारीव लेविन ने मंगलवार को मतदान की तारीख और समय की घोषणा की थी. नई सरकार बनाने के लिए आठ राजनीतिक दलों के बीच हुए गठबंधन से इजराइल का राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह से बदल गया है. 120 सदस्यों वाली संसद नीसेट में गठबंधन के पास सरकार बनाने के लिए बहुमत से कुछ ही अधिक सदस्यों का समर्थन है. गठबंधन को तोड़ने के लिए नेतन्याहू के समर्थकों ने संसद सदस्यों के घरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के अलावा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन इसके बावजूद गठबंधन सरकार बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है.More Related News