
इजराइल-फलस्तीन के बीच संघर्ष में बंटी दुनिया, जानिए कौन देश किसके साथ है खड़ा
ABP News
इजराइल-फलस्तीन के बीच छिड़ी लड़ाई दुनिया पर असरअंदाज हो रही है. दोनों तरफ से हो रही संघर्ष की कार्रवाई पर दुनिया जहां दो खेमे में बंट गई है, तो वहीं एक खेमा ऐसा भी है जो किसी के पक्ष-विपक्ष में नहीं है. ऐसे में जानना जरूरी है कि कौन सा देश फलस्तीन के साथ खड़ा है और कौन इजराइल के साथ है.
फलस्तीनियों और इजराइल के बीच शुरू हुआ खूनी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों तरफ से आक्रामक कार्रवाई जारी है जिसमें मासूम बच्चों समेत सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. दोनों पक्षों के बीच छिड़ा संघर्ष ने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और संयम बरतने की अपील की जा रही है. लेकिन इस बीच अलग-अलग देश कई खेमे में बंटते हुए नजर आ रहे हैं. लिहाजा, ये जानना जरूरी है कि कौन सा देश किसके पक्ष में खड़ा है. अमेरिका समेत 25 देश फलस्तीन के खिलाफMore Related News