![इजराइल पुलिस ने बगदाद सेंट्रल की अभिनेत्री Maisa Abd Elhadi को मारी गोली, एक्ट्रेस ने कहा- फोर्स हर फिलिस्तीनी को मारने पर उतारू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/8e33275d0752d0f7c29cb56cc8e6d90f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इजराइल पुलिस ने बगदाद सेंट्रल की अभिनेत्री Maisa Abd Elhadi को मारी गोली, एक्ट्रेस ने कहा- फोर्स हर फिलिस्तीनी को मारने पर उतारू
ABP News
इजराइली पुलिस ने नेटफ्लिक्स सीरीज बगदाद सेंट्रल में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस भी घायल हो गई हैं. एक्ट्रेस मैसा अब्द एलहादी (Maisa Abd Elhadi) ने बताया है कि उन्हें इजराइली पुलिस ने गोली मारी है.
फिलिस्तीन और इजराइल के बीच युद्ध जैसे हालात छिड़ रहे हैं. हर रोज लोगों के मरने और घायल होने की खबरें आ रही हैं. इसी में इजराइली पुलिस ने नेटफ्लिक्स सीरीज बगदाद सेंट्रल में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस भी घायल हो गई हैं. एक्ट्रेस मैसा अब्द एलहादी (Maisa Abd Elhadi) ने बताया है कि उन्हें इजराइली पुलिस ने गोली मारी है. एक्ट्रेस ने पूरी घटना को बयां करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. लिखने के साथ उन्होंने अपनी वीडियो भी अपलोड की है जिसमें वो घायल दिख रही हैं और उनके पैरे में टांके लगे हुए हैं.More Related News