इजराइल पर लेबनान की तरफ से दागे गए 10 से ज्यादा रॉकेट, हिजबुल्लाह ने ली हमले की जिम्मेदारी
NDTV India
इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि लेबनान सीमा के निकट गोलन हाइट्स और अपर गलीली में इन सायरनों की आवाज सुनाई दी. इस दौरान इजराइल की ओर से हवाई हमले भी किए गए.
इजराइल पर लेबनान की तरफ से 10 से अधिक रॉकेट दागे गए. इजराइली सेना का कहना है कि अधिकतर को नाकाम कर दिया गया. इस हमले की जिम्मेदारी हिजबुल्लाह ने ली है. लेबनान के हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने विवादित शेबा फ़ार्म्स जिले के खुले इलाकों में शुक्रवार को "दर्जनों" रॉकेट दागे. इजराइली सेना ने कहा है कि उत्तरी इजराइल में सायरनों ने शुक्रवार को लेबनान की तरफ से नए हमले किए जाने की चेतावनी दी. सेना ने एक बयान में कहा कि लेबनान सीमा के निकट गोलन हाइट्स और अपर गलीली में इन सायरनों की आवाज सुनाई दी. इस दौरान इजराइल की ओर से हवाई हमले भी किए गए. बीती रात भी इजराइल की ओर से हवाई हमले किए जाने की खबर मिली है. हिज्बुल्ला के अल-मनार टीवी ने खबर दी कि गोलन हाइट्स से सटे विवादित चीबा फार्म्स इलाके में इजराइली सेना के ठिकानों की ओर पांच रॉकेट दागे गए हैं.More Related News