इजराइल ने हवाई हमलों में गाजा की सुरंगों को निशाना बनाया, राजनयिक संघर्षविराम की कोशिशों में जुटे
ABP News
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हवाई हमलों में कम से कम 200 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 59 बच्चे और 35 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 1,300 लोग घायल हुए हैं. वहीं, गाजा से इजराइल में दागे गए रॉकेटों की चपेट में आकर पांच साल के एक बच्चे और एक सैनिक सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई है.
गाजा सिटी: गाजा पट्टी पर सोमवार तड़के भारी हवाई हमले के बाद इजराइल की सेना ने कहा कि उसने चरमपंथियों द्वारा बनायी गयी सुरंगों के 15 किलोमीटर लंबे हिस्से और हमास के नौ कमांडरों के मकानों को ध्वस्त कर दिया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय राजनयिक, विशेष रूप से यूरोपीय संघ सप्ताह भर से चल रहे इस जंग को खत्म करने की कोशिशों में जुटे हैं. इस जंग ने अभी तक दोनों पक्षों के सैकड़ों लोगों की जान ली है. ताजा हमलों में इस्लामिक जिहाद चरमपंथी समूह के गाजा के शीर्ष नेता की मौत हो गई है. गौरतलब है कि इजराइली सेना हाल के दिनों में उसकी सीमा में दागे गए हजारों रॉकेटों में से कुछ के लिए इस समूह को जिम्मेदार मानती है.More Related News