![इजराइल देगा सबसे कमजोर लोगों को फाइजर की वैक्सीन का बूस्टर डोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/45739b003b2085ea2170f4b5d3fb3dcf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इजराइल देगा सबसे कमजोर लोगों को फाइजर की वैक्सीन का बूस्टर डोज
ABP News
बूस्टर डोज के लिए तुरंत योग्य लोगों में दिल, लंग और किडनी ट्रांस्पलांट और कुछ कैंसर के मरीज शामिल हैं. इजराइल अपनी आबादी के 85 फीसद लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पूरी खुराक लगा चुका है
कमजोर इम्यून सिस्टम वालों को कोरोना का ज्यादा खतरा होता है. इजराइल फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन का बूस्टर डोज कमजोर इम्यून सिस्टम वाले व्यस्कों को देना शुरू करेगा. हालांकि, उसका ये भी कहना है कि आम जनता को कोविड-19 वैक्सीन के बूस्टर डोज दिए जाने पर विचार नहीं हुआ है. डेल्टा वेरिएन्ट के तेज फैलाव ने इजराइल में टीकाकरण दर को पीछे कर दिया है क्योंकि पिछले महीने से संक्रमण के नए मामले एक दिन में करीब 450 पहुंच गए हैं. बूस्टर डोज देनेवाला दुनिया में पहला देश बना इजराइलMore Related News