इकोनॉमी के मोर्चे पर भारत के लिए अच्छी खबर, इस साल 9.5% रहेगी ग्रोथ रेट
Zee News
आईएमएफ ने चीन को जोरदार झटका दिया है. आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक चीन की ग्रोथ रेट 2021 और 2022 में नीचे जानी वाली है.
नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से भारत के लिए अच्छी खबर आई है. आईएमएफ ने इस साल ग्रोथ रेट 9.5 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही अगले साल यानी 2022 में ग्रोथ रेट 8.5 फीसदी रहने का अनुमान है. कोरोना की वजह से विकास दर गिरकर 7.3 फीसदी पर आ गई थी.
सरकार की ओर से भी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. एनएसओ के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में औद्योगिक उत्पादन लगातार बढ़ा है और अगस्त 2021 के दौरान इसमें 11.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कच्चा तेल, कोल और स्टील समेत 8 बुनियादी क्षेत्र के उद्योगों के उत्पादन में वृद्धि हुई है.
More Related News